अक्षय कुमार को भी पसंद है 'इंदौरी नमकीन', आप भी ट्राई कर सकते हैं ये रेसिपी

देश में स्वच्छता में नंबर वन इंदौर शहर खान-पान के मामले में भी ‘नंबर 1’ सिटी कहलाती है. इंदौरी नमकीन को चाहने वाले तो दुनियाभर में मिल जाएंगे. यहां के नमकीन का स्वाद एक बार किसी की जुबान पर चढ़ जाए तो फिर उसे व्यक्ति भूल नहीं पाता है. हाल ही में बॉलीवुड के जानेमाने कलाकार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में इंदौर आए थे तो खासतौर पर इंदौर का नमकीन साथ लेकर गए. इंदौरी नमकीन में कई तरह की सेव, मिक्स्चर आदि फूड आइटम्स आते हैं. आप भी अगर इंदौरी स्वाद को टेस्ट करना चाहते हैं तो आज हम आपको इंदौरी स्वाद से भरपूर लहसुन की सेव बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं.
लहसुन की सेव बनाना काफी आसान है और इसका स्वाद ऐसा है जो बड़ों के साथ बच्चों को भी काफी पसंद आएगा. लहसुन की सेव बनाने के लिए बहुत ज्यादा मसालों की भी दरकार नहीं होती है. हमारी बताई रेसिपी की मदद से आप आसानी से इंदौरी लहसुन सेव का मजा उठा सकते हैं.