भारत के खिलाफ हाईवोल्टेज मुकाबले में दबाव को लेकर क्या बोल गए बाबर आजम

भारत और पाकिस्तान एशिया कप के अपने पहले मैच में 28 अगस्त को दुबई में भिड़ेंगे. यह पिछले साल यूएई में हुए टी20 विश्व कप के बाद दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला होगा. दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज वर्षों से बंद है. आईसीसी टूर्नामेंट में ही इन दोनों टीमों के बीच टक्कर होती है. ऐसे में एशिया कप में होने वाले इस महामुकाबले का दोनों देशों के क्रिकेट फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार है. इस बार रोमांच इसलिए भी ज्यादा है, क्योंकि एशिया कप में भारत-पाकिस्तान की टीमें एक-दो नहीं, बल्कि तीन बार भिड़ सकती हैं.

नीदरलैंड्स दौरे के लिए रवाना होने से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें उनसे एक पत्रकार ने सवाल पूछा कि क्या पाकिस्तान संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले एशिया कप में भारत से तीन बार मुकाबला होने की सूरत में टीम इंडिया का क्लीन स्वीप कर पाएगा? इस पर बाबर ने कहा, ‘देखें प्रेशर कुछ नहीं है. हमारी कोशिश यही होती है कि क्रिकेट मैच को मैच की तरह ही खेलें. हम इससे ज्यादा नहीं सोच रहे.’ बता दें कि पिछले साल टी20 विश्व कप के लीग मुकाबले में दुबई में ही पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था. यह टी20 विश्व कप में पाकिस्तान की भारत पर पहली जीत थी.