चटपटे स्वाद से भरपूर पीनट भेल बनाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीका

पीनट भेल रेसिपी (Peanut Bhel Recipe): पीनट भेल एक बेहतरीन स्नैक्स है जो हल्की-फुल्की भूख लगने पर कभी भी मिनटों में तैयार की जा सकती है. अक्सर ऐसा होता है कि लंच के बावजूद भी दिन के वक्त कई बार भूख लगने लगती है. कई लोग तो शाम की चाय के साथ कुछ न कुछ खाए बिना रह नहीं पाते हैं. ऐसे में इन दोनों ही सूरत में मुंह का स्वाद बदलने के लिए झटपट तैयार होने वाली पीनट भेल को बनाया जा सकता है. पीनट भेल का स्वाद जितना लाजवाब होता है, इसे बनाना उतना ही सरल भी है. आप भी अगर स्नैक्स के तौर पर कुछ चटपटा खाना चाहते हैं तो पीनट भेल (Peanut Bhel) बना सकते हैं.
पीनट भेल बनाने के लिए मिक्स नमकीन के साथ ही मूंगफली और अन्य सामग्रियां लगती हैं. पीनट भेल को खाना बच्चे भी काफी पसंद करते हैं. अगर घर में दोस्तों की महफिल जमी हो तो भी भूख मिटाने के लिए मिनटों में पीनट भेल तैयार की जा सकती है.